चंपावत जिले के पाटी थाना क्षेत्र के वारसी गांव में एक सन्यासी बाबा द्वारा बाथरूम के अंदर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर लेने की सूचना गांव के ग्राम प्रधान खीमानंद जोशी के द्वारा पाटी थाना पुलिस को दी गई। सूचना मिलने के पर पाटी थाने के एसओ देवनाथ गोस्वामी दलबल सहित घटनास्थल पर पहुंचे और बाबा की लाश को कब्जे में लेकर घटना स्थल की जांच की। एसओ गोस्वामी ने बताया वारसी गांव की पाताल रुद्रेश्वर गुफा में रहने वाले ओशो पंथी बाबा सौरभ तिवारी उर्फ ध्यान योगी ने 315 बोर के तमंचे से गुफा के बाहर बने बाथरूम में अपने माथे में गोली मारकर आत्महत्या कर ली है, बाबा ध्यान योगी की जेब से सुसाइड नोट के साथ साथ पुलिस ने 315 बोर का तमंचा, तमंचा के चेंबर में कारतूस का खोखा तथा 4 जिंदा कारतूस बरामद कर शव को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भर लोहाघाट पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, एसओ गोस्वामी ने बताया घटना की जांच की जा रही है तथा बाबा के पास तमंचा कहां से आया है इसकी भी जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है, कुल मिलाकर बाबा ने आत्महत्या क्यों कि तथा बाबा के पास तमंचा कहां से आया इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद ही हो पाएगा वही बाबा द्वारा खुद को गोली मारने से क्षेत्र में काफी दहशत का माहौल है।फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है वही ग्रामीणों के मुताबिक बाबा का नेपाल में भी एक आश्रम है।बाबा वहां से अक्सर बीच बीच में इस आश्रम निर्माण की देखभाल के लिए वारिस गांव आया जाया करते थे।