बूम रेंज अंतर्गत झालाकुड़ी से वन विभाग की रेस्क्यू टीम द्वारा एक भारी वजनी अजगर पकड़ा। गया वन विभाग बूम रेंज के वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन को ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई कि ग्राम झालाकुड़ी में एक विशालकाय अजगर देखा गया है ।जिससे ग्रामीण जन डरे हुए थे उन्होंने वन विभाग स्नेक रेस्क्यू टीम को अजगर पकड़ने के लिए कहा । रेंजर गुलजार हुसैन अपनी बूम टीम व शारदा टीम लेकर गांव में पहुंचे। अजगर का आकार बहुत ही बड़ा था उन्होंने करीब सात-आठ लोगों की मदद से बमुश्किल अजगर को रेस्क्यू कर बोरे में बंद किया। तथा सकुशल आबादी से दूर जंगल में छोड़ दिया गया। इस दौरान बूम वन क्षेत्राधिकारी गुलजार हुसैन के साथ पुष्कर भट्ट, गिरीश जोशी, रेवाधर जोशी,योगेश जोशी जगदीश बिष्ट ,मुकेश ,शंकर आदि टीम में शामिल रहे।