बनबसा ऑपरेशन क्रैक डाउन’ के तहत पुलिस ने सात लोगों को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया है। उनके पास से 5.05 लाख रुपये की नकदी बरामद हुई है।बनबसा छेत्र अंतर्गत जुआ खेल रहे पीलीभीत उत्तरप्रदेश के 07 लोग गिरफ्तार किए गए हैं।पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त कार्यवाही से
5,05000/रूपए, 7 मोबाइल फ़ोन तथा 02 कार सीज की गई। बताया जा रहा है कि पीलीभीत उत्तर प्रदेश से कैसीनो के शौकीन नेपाल में जुआ खेलने के मकसद से आए थे मगर बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस की सख्त चेकिंग के दौरान इनको वापस बनबसा की तरफ आना पड़ा। जहां सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलने लगे। पुलिस टीम ने शनिवार को बेलबंदगोठ जंगल बैराज गड़ीगोठ मार्ग पर मलेरिया नाले के पास जंगल में दबिश देकर जुआ खेल रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।पुलिस टीम में एसओ लक्ष्मण सिंह जगवाण, एसओजी प्रभारी सुरेंद्र खड़ायत, हे० कानि0 मतलूब खान, हे०कानि0 गणेश बिष्ट, हे०कानि0 जगवीर सिंह, कानि0 नवल किशोर, उमेश राज, जगदीश कन्याल, जीवन चन्द्र पाण्डेय, शैलेन्द्र सिंह, नौशाद अहमद, गिरीश भट्ट शामिल रहे।